Header ads

https://www.gyanmentor.in/?m=1#

 

WhatsApp नया फीचर लाने वाला है। जिसमें whatsapp पर विज्ञापन दिखाएं जाएंगे।WhatsApp is going to bring a new feature in which advertisements will be shown on WhatsApp.



WhatsApp अब एक नया फीचर लाने वाला है। जिसमें whatsapp पे विज्ञापन दिखाएं जायेंगे। यह Ads निजी चैट, ग्रुप, कम्युनिटी और कॉल पर नहीं दिखाए जाएंगे।

मेटा ने कहा विज्ञापन अपडेटेड टैब के अंदर दिखेंगे। जहां सारी दुनिया में रोजाना 1.5 अरब यूजर अपडेटेड टैब के अंदर जाते हैं।  विज्ञापन यूजर के उम्र, भाषा, स्थान और  यूजर द्वारा चैनल के एक्टिविटी के आधार पर दिखाएंगे। इसमें चैनल सब्सक्रिप्शन फीस ले सकेंगे। 



इससे व्यापार के लिए विज्ञापन दिखाया जा सके। विज्ञापन यूजर के चैनल के ऐक्टिविटी के अनुसार ही  दिखाई जाएंगे। जिससे यूजर आवश्यकता के अनुसार विज्ञापन यूज भी कर सकते हैं 

उदाहरण के लिए आप कोई पसंदीदा चैनल से जुड़ते हैं, तो उसका कंटेंट सब के लिए फ्री होगा। लेकिन कुछ चुनिंदा कंटेंट ही  केवल कुछ सब्सक्राइब यूजर के लिए उपलब्ध होगा जो मंथली  सब्सक्रिप्शन फीस देकर लिया होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ