Header ads

https://www.gyanmentor.in/?m=1#

 

इंटरनेट क्या है। इंटरनेट का इतिहास। What is internet। History of Internet। internet in Hindi

इंटरनेट  क्या है (What is internet)

Inter–net का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क (International Network) है, यह आपस में एक–दूसरे से जुड़े कंप्यूटर नेटवर्क की एक ग्लोबल संरचना है। जो नेटवर्क में हजारों लाखों कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े होते हैं। यह TCP/IP(Transmission Control Protocal/ Internet Protocol)  प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए डेटा को पैकेट स्विचिंग के द्वारा आदान–प्रदान करता हैं। यह नेटवर्कों का नेटवर्क है, ये आपस मे तांबे के तारों, फाइबर ऑप्टिकल केबल, वायरलेस कनेक्शन तथा दूसरे तकनीकों से जुड़े होते हैं। 






इंटरनेट किसी भी कंपनी, सरकार, अलग–अलग संस्थानों या प्राइवेट कंपनियों के हो सकते हैं इंटरनेट विभिन्न सूचना संसाधनों और सेवाओं जैसे इलेक्ट्रॉनिक मेल, ऑनलाइन चैट, बैंकिंग, फाइल ट्रांसफर, शेयरिंग, ऑनलाइन गेमिंग और इंटरलिंक्ड हाइपरटेक्स्ट दस्तावेज़ इत्यादि को वहन करती हैं। किसी कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की सेवा लेनी होती है उसके पश्चात कंप्यूटर को इंटरनेट सर्वर से जोड़ा जाता है। Internet “क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर” पर आधारित होते हैं जिसमें आपका कंप्यूटर इंटरनेट पर मौजूद जिस सूचनाओं का उपयोग कर रहे होते हैं वो क्लाइंट कहलाते हैं। और जहां सूचना सुरक्षित रूप से स्टोर रहती हैं। उसे सर्वर कहते हैं।

इंटरनेट पर मौजूद सूचनाओं को देखने के लिए वेब ब्राउज़र का उपयोग करते हैं, वेब ब्राउज़र का प्रयोग कर इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सेवाओं का यूज कर सकते हैं।







Internet का उपयोग करने के लिए आवश्यक उपकरण:–

  •  पर्सनल कंप्यूटर
  • मॉडम
  • संचार माध्यम
  • इंटरनेट सॉफ्टवेयर या वेब ब्राउज़र
  • इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर





इंटरनेट का इतिहास:–

इंटरनेट की खोज 1962ई० में प्रारंभ

 हो गया था, इसमें एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक जानकारी भेजने के लिए M.I.T. के वैज्ञानिक J.C.R. Licklider और Robert Teler  ने “Galactic–Network” बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। सन् 1965 में वैज्ञानिकों ने सूचना को एक–दूसरे के कंप्यूटर में भेजने के लिए “packet–Switching”  नामक Network का तरीका निकाल लिया था। शीत युद्ध के समय अमेरिका की सेना को अच्छी, विश्वसनीय संचार सेवा चाहती थीं जिसके लिए 1969 में Advance Research Projects Agency  Network (ARPANET) नामक नेटवर्क शुरू किया गया था। इसके बाद इंटरनेट की प्रगति सही रूप से शुरू हुई। 1973 में इंटरनेट का विस्तार इंग्लैंड और नॉर्वे तक हो गया था, फिर 1974 में ARPANET को सामान्य लोगों के लिए उपयोग में लाया गया। उसे TEL NET कहा गया। नेटवर्क के लिए नियम बनाए गए जिन्हें प्रोटोकॉल कहा जाता है इन प्रोटोकॉल को TCP/IP(Transmission Control Protocal/Internet Protocol) कहा जाता हैं। इस समय लाखों या करोड़ों कंप्यूटर एक दूसरे से इंटरनेट से जुड़े हैं। 







 इंटरनेट के लाभ(Advantages of Internet):–

1. ऑनलाइन बिल भुगतान(Online Bills Payment):– इंटरनेट की मदद से घर बैठे अपने बालों का भुगतान कर पाते हैं। इसके साथ ही बैंकिग का अन्य काम भी कर पाते हैं, जिससे समय और परेशानी से छुटकारा मिलती हैं। 

2. सूचनाओं का आदान प्रदान(Exchange of Information) :– आज के समय में आसानी से किसी भी स्थान पर सूचना सेकंडो में पता चल जाता है किसी भी सूचना को भेजने और प्राप्त करने समय नहीं लगाना पड़ता हैं।

3. ऑनलाइन शॉपिंग(Online Shoping):– अब लोगों को किसी चीज को खरीदने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ता है इंटरनेट की मदद से आज की हर सेवा उंगली की एक नोक पर हैं इंटरनेट से ऑनलाइन शॉपिंग कर मनपसंद और सस्ते दामों में वस्तुएं खरीद सकते हैं। 


4. व्यापार को बढ़ावा (Business Promotion):–  इंटरनेट की मदद से जितना आपस में जुड़ा हुआ है उसी के साथ व्यापार भी बढा है। इंटरनेट से व्यापार को बरी करने में बहुत मदद मिली है कोई व्यक्ति व्यापार को इंटरनेट के माध्यम से पूरे विश्व में फेला सकता है।




5. मनोरंजन(Entertainment):– इंटरनेट का उपयोग अधिकतर लोग मनोरंजन के लिए भी करते हैं वह खाली समय में इंटरनेट का उपयोग कर मनोरंजन कर सकते हैं फिल्में और टेलीविजन देख सकते हैं।

6. फ्रीलांसिंग(Freelancing):– बहुत सारे लोग इंटरनेट का उपयोग पैसे कमाने के लिए भी करते हैं चाहे व्यापार के द्वारा हो या फिर अपने योग्यता का इस्तेमाल करके घर बैठे काम करके। जैसे डाटा एंट्री करना, कंटेंट राइटिंग करना या डिजिटल मार्केटिंग करना इत्यादि।

7. शिक्षा(Education):– आज प्रत्येक व्यक्ति हर एक चीज के बारे में पढ़ता है और बहुत सारी  ऑनलाइन कोर्स  करके नई नई चीज सीखता है। इंटरनेट के द्वारा शिक्षक एक ही जगह से विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थियों को कम कीमत पर पढ़ाता है।







Internet से हानियां (Disadvantages of Internet):–

1. Internet की कीमत(Cost of Internet):- internet का उपयोग करने के लिए पैसे देना पड़ता हैं, बहुत सारे लोग इंटरनेट का उपयोग मनोरंजन के लिए ही करते हैं, और समय और पैसा दोनो बर्बाद करते रहते हैं।

2. समय (Time):-  इंटरनेट पर बहुत सारी सामग्री दी गई होती है इंटरनेट की आदत लग जाने पर समय की बर्बादी होने लगती है इसीलिए जितना जरूरी हो उतना ही इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए।

3. अश्लीलता,शोषण,हिंसक छवियां (Pornography, Exploitation and Violent Image):- इंटरनेट पर डाली गई कोई सामग्री तुरंत फैल जाती है और उसका कोई अनुचित लाभ उठा लेता हैं। इंटरनेट पर बहुत सारी अश्लील चीजें हैं, जिससे कम उम्र के बच्चे गलत चीजे शिखने लगते हैं।

4. धोखाधड़ी/हैकिंग (Cheating and Hacking):-  आज कल लेन–देन का सारा काम इंटरनेट के माध्यम से होता हैं, जिससे हैकिंग करके ऑनलाइन धोखाधड़ी से पैसा को खाता से उड़ा लेता हैं। इससे बचने के लिए सारे बैंक संबंधित तकनीकी जानकारी रखे। ठग उसे ही ठग पता है जिसको कम जानकारी होती हैं। इसीलिए जानकार बने।








भारत में इंटरनेट का प्रयोग:– 

भारत में इंटरनेट की शुरुआत 14अगस्त 1995 को हुआ था और 15 अगस्त 1995 को विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) द्वारा सार्वजनिक उपयोग के लिए शुरू किया गया। इस इंटरनेट का प्रयोग केबल महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान–प्रदान के लिए किया गया था। VSNL द्वारा दिया गया इंटरनेट स्पीड मात्र 8–10Kbps थीं। और इस इंटरनेट का मासिक खर्च 500–600 रूपये तक का होता था जो उस समय बहुत खर्चीला होता था। अभी हम सब 4G तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन जब भारत में इंटरनेट आया था तब इंटरनेट 1G तकनीक पर आधारित था और अब 5G का प्रारंभ होने वाला है। 

 Internet का उपयोग आज व्यवसाय, शिक्षा, चिकित्सा, मनोरंजन, इत्यादि सभी कामों में होता हैं। 



इंटरनेट के बारे में जानकर आपको कैसा लगा हमें कॉमेंट में जरूर बताएं। और इस जानकारी को अपने दोस्त को भी शेयर कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ